विशेष

IND Vs AFG दूसरा टी-20 आज:इंदौर में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; कोहली खेलेंगे, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6: 30 बजे होगा। दोनों टीमें इंदौर में पहली बार आमने-सामने होंगी।

भारतीय टीम पहला मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इस साल टीम इंडिया का यह दूसरा टी-20 मुकाबला होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में वापसी के लिए तैयार हैं और वो शनिवार को इंदौर पहुंच चुके हैं। कोहली पहले मैच में पर्सनल कारणों से उपलब्ध नहीं थे।

आज जीते तो सीरीज जीतेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। वहीं अफगान टीम की कोशिश होगी कि सीरीज को बराबरी पर ला सके। भारतीय टीम के लिए सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से अहम है।

वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के मई में तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा।

भारत और अफगानिस्तान के 6 टी-20 हुए
यह पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जा रही है। टी-20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। 5 भारत ने जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ये सभी मुकाबले अलग-अलग टूर्नामेंट में खेले गए।

 

शिवम दुबे टीम के टॉप रन स्कोरर
आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, पिछले मैच में वो ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन मांसपेशियों में खिचाव की वजह से मुकाबला ही नहीं खेल सके।

शिवम दुबे टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए, उनके नाम 2 विकेट है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी पहले मैच में दो विकेट लिए थे, लेकिन अक्षर की इकोनॉमी उनसे अच्छी रही।

 

नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादरान संभाल रहे हैं। टीम के लिए इस सीरीज में मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 42 रन हैं। टॉप विकेट टेकर में मुजीब उर रहमान टॉप पर हैं।

 

पिच रिपोर्ट
मोहाली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इसके अलावा यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। होलकर स्टेडियम में कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने एक मैच जीता।

मैदान का बेस्ट टीम स्कोर 260 रन है, जो टीम इंडिया ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। तब रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई थी। वहीं मैदान पर सबसे कम स्कोर भी 172 रन है, जो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2017 में ही बनाया था।

वेदर फॉरकास्ट
इंदौर में रविवार को मौसम साफ रहेगा है। आज यहां बारिश की आशंका नहीं है, लेकिन ठंड काफी रहेगी। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 10 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

रोहित बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा आज सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं। रोहित के 51 टी-20 में 1527 रन हैं। उनसे आगे विराट कोहली हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 50 टी-20 में 1570 रन बनाए हैं। यानी रोहित को विराट से आगे निकल कर पहले नंबर पर आने के लिए 44 रन की जरूरत है।

 

रोहित शर्मा (दाएं) शनिवार को विराट कोहली (बाएं) से पहले बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार/आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान।

खबरें और भी हैं...